Bank nifty weekly chart analysis in hindi : दोस्‍तों बैंक निफ्टी में कुछ धमाकेदार होता  हुआ दिख रहा है.  2 सप्‍ताह से बैंक निफ्टी एक range में trade कर रहा है. शायद ऐसा कम ही देखने को मिलता है, जब पूरे  सप्‍ताह में Bank nifty 43 point ही उपर गया हो.  लास्‍ट वीक से बैंक निफ्टी केवल 43 प्‍वाइंट उपर गया है. बैंक निफ्टी की हमें final closing मिली है 41559  की. बैंक निफ्टी ने day high और day low 41650 के आसपास बनाया है.  वीक में एक या दो बार 41800 के पास जाता हुआ दिखाई दिया, और एक बाद नीचे की ओर 41200 के आसपास. पूरे सप्‍ताह की ट्रेडिंग घंटों के अनुसार माने तो 30 घंटे में से 27 घंटे तो Bank nifty 41400 से 41600 के बीच trade करता हुआ दिखा. ये पूरा  वीक केवल 200 प्‍वाइंट की movement के बीच ही निकल गया है. इस दौरा option seller ने जरूर पैसा बनाया होगा, लेकिन option buyer प्रेशर में रहा होगा.  उसका पैसा बहुत मुश्किल से बना होगा.  

 

Bank nifty में अगले वीक  क्‍या हो सकता है-

 

बैंक निफ्टी 41800 se 42000 रजिस्‍टेंस फेस कर रहा है.  जब तक बैंक निफ्टी इसके उपर नही निकलेगा, तब तक बडी मूवमेंट मुश्किल दिख रही है.   Bank nifty weekly chart में देखे तो बडी जबरदस्‍त inside candle बनी है. इनसाइड कैंडल के उपर  बैंक निफ्टी निकलती है तो बैंक निफ्टी में बहुत fast 500 से 600 प्‍वाइंट का movement देखने को मिल सकता है.  जिस दिन बैंक निफ्टी 42000 के उपर क्‍लोज हुई, उसके अगले ही दिन 400 से 500 प्‍वाइंट की मूवमेंट मिल सकती है .  monday के सेशन में सब ठीक रहा तो  Bank nifty में बडी movement देखने को मिल सकती है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है  क्‍योंकि बैंक निफ्टी में इन साइड कैंडल बनी है, और वह अपना लेवल होल्‍ड किए हुआ है.  साथ ही वह नीचे भी नहीं जा रहा है.

 

 Bank nifty में नीचे की मूवमेंट कब-

 

अगर बैंक निफ्टी 41200 के  नीचे क्‍लोज करता है, तो बैंक निफ्टी के लेवल 40400 से 40500 देखने को मिल सकते है. बैंक निफ्टी इस leval का respect कर रहा है.  पूरे वीक में एक बाद  41200  के पास आया था, लेकिन फ‍िर उपर निकल गया.  अब बैंक निफ्टी में नीचे के मूवमेंट देखने को तब ही मिलेगी, जब वह 41200  के नीचे क्‍लोज हो.

 

 Bank nifty में उपर की मूवमेंट कब

 

यदि बैंक निफ्टी 42000 के उपर निकलता है, तो हमें 42600 से 42700 तक के लेवल बडी आसानी से देखने को मिल सकते है. ट्रेंड लाइन के  मुताबिक  बैंक nifty resistance को निकाल लेता है, तो बैंक निफ्टी में अगले टार्गेट 43600  तक देखने को मिल सकते है.

 

22 moving avg ke anusar

 

अभी हम 22 moving avg  के  नीचे ही क्‍लोज कर रहा है.  41542 के आसपास.  अगर बैंक निफ्टी को उपर जाना है, तो 42000 का रजिस्‍टेंस तोडना होगा.  इसके बाद बैंक निफ्टी में शार्प मूवमेंट देखने को मिल सकती है.  वहीं 41200 के नीचे जाता है, तब भी हमें एक  शार्प मूवमेंट देखने को मिल सकती है…


नोट- दोस्‍तों हम ऐसा होना का क्‍लैम नही करते है, ये पोस्‍ट जागरूकता के लिए बनाई गई है…

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *