Banknifty Breakout StrategyBanknifty Breakout Strategy

 दोस्‍तों मर्हुत ट्रेडिंग के बाद बुधवार को बाजार बंद रहा, Thursday  को market ओपन होगा. वह दिन expiry का भी है. 27 अक्‍टूबर 2022 को निफ्टी क्‍या मूव लेता है, इस पर सभी ट्रेडर्स की नजर बनी हुई है. कई ट्रेडर्स ऐसे होंगे जो nifty में long होंगे और कई short. कॉल पूट ऑप्‍शन बाय या सेल कर सभी बाजार को अपने मुताबिक जाता हुआ देखना चाहते होंगे. लेकिन मार्केट किसी के चाहने से तो चलता नही. ग्‍लोबल सिचवेशन, घरेलू सिचवेशन और बॉयर्स-ट्रेडर्स के वॉल्‍यूम सहित कई फैक्‍टर काम करते है. इसलिए निफ्टी के बारे में श्‍योर तो कोई नही बता पाता है, लेकिन chart देखकर काफी हद तक सही अनुमान लगाए जा सकते है. तो हम बात करते है कि bank nifty के चार्ट बन रहे पैटर्न की. दोस्‍तों हमें nifty की closing मिली है 41120 के आसपास की. दोस्‍तों हम अभी resistance  के आसपास trade कर रहे है. हमें अभी तक 41500 के उपर क्‍लोजिंग नही मिली है. 41500 को हम 3 बार छूकर नीचे आए है. चार्ट को देखने पर bearish candle साफ दिख रही है. ध्‍यान रखने वाली बात यह है कि बीयरिश कैंडल हमारे तब काम आएगी जब बैंक निफ्टी 41000 के नीचे याने 40900 के आसपास की क्‍लोजिंग देती है, तब बाजार नीचे की ओर जा सकता है. ऐसा नही होता है और बैंक निफ्टी इसी रेंज में याने कंसोलिडेट करता है, 41700 के उपर की क्‍लोजिंग देता है, ब्रेकआउट देता है, तो तब नए टार्गेट देखने को मिल सकते है. नए टार्गेट 42900 और 44000 देखने को मिल सकते है. खास बात यह है कि ये टार्गेट तब देखने को मिल सकते है, जब बैंक निफ्टी की क्‍लोजिंग 41700 के उपर हो. इसके नीचे की क्‍लोजिंग निफ्टी को थोड़ा वीक करेगी. दोस्‍तों बैंक निफ्टी के लिए 41430 और 41555 स्‍ट्रांग रजिस्‍टेंस जोन है. इन लेवल्‍स को क्रास करने के लिए बैंक निफ्टी को थोड़ा समय गुजारना होगा. टाइम बिताने के बाद ब्रेकआउट निकलता है, तो फ‍िर अच्‍छा बायिंग सिग्‍नल देखने को मिल सकता है. यह से एक बड़ी मूवमेंट देखने को मिल सकती है. इसलिए दोस्‍तों 41430 और 41555 के लेवल पर नजर बनाए रखें. इन लेवल्‍स पर छोटी क्‍वांटिटि के साथ बाय करना, हैवी क्‍वांटिटि को थोड़े समय के लिए अवाइड करना. वही अगर हम नीचे की तरफ 41000 के नीचे याने 40900 सपोर्ट को ब्रेक करते है, तो 40700 और 40500 के लेवल देखने को मिल सकते है. 

ट्रेड की रणनीति

अगर बड़ा गेप अप या गेप डाउन देखने को मिलता है, तो try junction के भरोसे रहना पड़ेगा. try junction जैसा बतायेगा, उसके मुताबिक ट्रेड करना पड़ेगा. मानकर चालिये बैंक निफ्टी क्‍लोजिंग के आसापास ओपन होती है, और 41000 का लेवल ब्रेक करता है, तो हम एक ट्रेड नीचे के लिए ले सकते है. यहां हमें 40820, 40700 और थर्ड टार्गेट 40555 देखने को मिल सकते है. अब मानकर चलते है कि बैंक निफ्टी 41150 के आसपास ओपन होकर यहां अच्‍छा समय निकाल देता है, और 41165 के लेवल को क्रास कर देता है, तब 41350, 41455, 41680 के टार्गेट देखने को मिल सकते है. अगर मानकर चलते है बाजार बुधवार को बंद रहने से अगले दिन गुरूवार को गेपडाउन 41600 के आसपास होता है, तो यह एक सपोर्ट जोन है, यहां कोई हैमर कैंडल बनती है, तो हम उपर की ओर बायिंग कर सकते है. हैमर कैंडल के लो का एसएल लगाऐंगे और टार्गेट 40900, 41120 का मिल सकता है. वहीं अगर मार्केट बड़ा गेपअप 41500 या 600 के आसपास तब कोई पहली नेगेटिव कैंडल बन गई, या शूटिंग स्‍टार बन गई तो नीचे के ट्रेड कर सकते है. वैसे हम आपको सावधानीपूर्वक ट्रेड करने की सलाह देते है, ये एक्‍सपायरी सरप्राइज भी कर सकती है. एक्‍सपायरी के दिन 400 से 500 का अप या डाउन देखने को मिल सकता है. नजर बनाए रखना होगा. 

 

ध्‍यान रखें दोस्‍तो, बिना स्‍टॉपलॉस के ट्रेड नही करे, अपने लॉस को कम से कम रखे, अगर आप रिस्‍क मैनेज नही कर पाते है, तो आप कभी सफल ट्रेडर्स नही बन सकते है. इसलिए ट्रेड में स्‍टॉपलॉस जरूर लगाए और सफल ट्रेडर बने…

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *