Hello, दोस्तों उम्मीद है कि आप सभी अच्छे होगे. दोस्तों आज  हम जानेंंगे कि   UCO Bank से पर्सनल लोन के लिए कैसे apply करे और कोन कोन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी?  किस – किस terms and condition को follow करके आप लोन लेने के लिए eligible हो सकते हैं? यू सी ओ बैंक से आपको कितना maximum loan मिल सकता है, repayment के लिए कितने महीने का समय मिलता है, और सबसे बड़ी बात लोन लेने के बाद लोन पर कितना amount का interest देना होता है, और लोन लेने के बाद आपको कोन कोन से extra charges देने होते हैं…. 

Eligibility criteria 

UCO Bank लोन लेने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष से 28 वर्ष तक होनी चाहिये.भारत के नागरिक होना चाहिये.  आप पर बैंक का कोई बकाया नही होना चाहिये.  कम से कम आप डिफाल्‍टर  घोषित नही होना चाहिये.

Documents 

यूको बैंक से पर्सनल लोने लेने के लिए आपको कुछ जरूरी कागजात देना पड सकते है.इसमें 2 पासपोर्ट size फोटो,  एक identity proof की जरूरत होती है identity proof में आप ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर ID कार्ड, और आधार कार्ड दे सकते हैं  सरा अड्रेस प्रूफ की जरूरत होती है. जिसमें आप लाइसेंस, पासपोर्ट, registered rent agreement, किसी भी तरह का utility bill जो तीन महीने से ज्यादा पुराना नहीं हो दे सकते हैं. चोथा आपको पैन कार्ड और पांचवा इंकम प्रूफ देना होता है. 

देखिये दोस्तों अगर आप salaried person है तो उसके लिए आपको last three month का salary slip देना होगा या फिर three month का salary amount statement दे सकते हैं. अगर आप एक self employed है तो जब आप income proof pay करते हैं तो उसके लिए ITR return का कॉपी दे सकते हैं या फिर फॉर्म  fill करके दे सकते हैं. तो दोस्तों अगर आपके पास ये सारे डॉक्यूमेंट है और और आप eligible criteria भी follow कर रहे हैं तो आपको यू सी ओ बैंक में लोन मिल सकता है. अब तक दोस्तों हमने आपको डॉक्यूमेंट और eligibility के बारे में बताया है.

 उम्मीद है कि. आप अच्छे से समझ गए होगे दोस्तों अब हम बात करते हैं के लोन कितने amount तक का आप  यूको बैंक से ले सकते हैं. दोस्तों लोन की बात करे तो यूको  बैंक से आप minimum 50-thousand का और maximum 15-lakh का लोन ले सकते हैं. यानी आप 50 हजार रूपए से लेकर के 15 लाख तक का लोन ले सकते हैं. यू सी ओ बैंक से दोस्तों अब आप सोचेंगे के क्या हमे 15 लाख तक का लोन मिल जाएगा तो दोस्तों आपका  monthly income जितना भी है, उसको आप 15 से multiply कर लीजिए. करने के बाद जितना भी amount आता है, उतना amount आप loan ले सकते हैं.  दोस्तों हमने आपको बताया के जितना लोन आप यू सी ओ बैंक से ले सकते है दोस्तों अब हम बात करेगे के लोन को वापस करने के लिए आपको कितना समय मिलेगा….

Repayment

दोस्तों लोन को वापस करने के लिए आपको 12 महीने से लेकर 60 महीने तक का समय मिलता है. दोस्तों ये तो हुई time (समय) की बात अब बात करते है कि लोन लेने के लिए केसे apply करे. online apply करे या offline apply करे. दोनों आप लोन लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से apply कर सकते हैं. online apply करने के लिए बैंक के द्वारा एक वेबसाइट दी जाती है. जिसको आप अपने फोन लैपटॉप से ओपन कर सकते है या पास में कोई शॉप पर करवा सकते हैं. ऑनलाइन apply करने के लिए. आपको एक फॉर्म fill करना होगा जहा से आप ऑनलाइन loan के लिए आसानी से apply कर सकते हैं 

Apply by Offline

 दोस्तों आप online apply नहीं करना चाहते ऑफलाइन करना चाहते हैं तो आपके आस पास यू सी ओ बैंक की जो भी ब्रांच होगी, वहा आपको visit करना है. यू सी ओ बैंक में आपको वहां के representative से बात करनी है. आपको उनको बताएंगे कि आप उनके बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो वो बैंक और लोन से जुड़ी जो जो भी इन्फॉर्मेशन होगी सभी आपको बताएंगे. लोन के लिए जब आप उनसे पता करेगे तो वो आपको कुछ बाते बताएंगे जेसे कि processing fee, pre payment, force closer charges, interest rate इस तरह की बहुत सारी बाते जो उनके बैंक से जुड़ी होगी. वो आपको बताएंगे इसके बाद वो आपको एक फॉर्म देंगे. जिसको आपको fill करना होगा. जो भी उसमे लिखा होगा वो सभी आप fill कर देंगे fill करने बाद  आपको उस फॉर्म को उसी काउन्टर पर सबमिट कर देना है. जमा करने के बाद अपने जो जो फॉर्म फॉर्म fill करते करते उसके साथ लगाए हैं या फॉर्म में भरने के लिए जो जो डॉक्यूमेंट को अपने use किया है, तब वे आपसे फॉर्म वेरीफिकेशन करने के लिए आपसे original documents मांग सकते हैं, तो आप verify के लिए अपने document उनको दे instantly वो आपको documents verify करके वापस कर देंगे. दोस्तों लोन आपके आपके अकाउंट तक आने में maximum 15 days का समय लग  सकता है. कभी कभी जहा फास्ट सर्विस available होती है वहा लोन आने में 2 से 3 दिन का ही time लगता है और आपको amount मिल जाता है. जहा आपको लोन मिलने में time लगे वहा आप request करे जिससे आपका आपका लोन जल्द से जल्द ही मिल जाएगा तो दोस्तों इस तरह से आप offline loan ले सकते हैं.

Interest on personal loan

अब दोस्तों interest की बात करे तो आपको minium 8.5% का interest देना होगा… 

तो दोस्तों ये था हमारा आज का article उम्मीद है आप सभी को अच्छे से समझ आया होगा….

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *