SBI Personal LoanSBI Personal Loan
Hello, दोस्तों उम्मीद करते हैं के आप सभी अच्छे होगे दोस्तों आज का हमारा सवाल यह है कि कैसे आप  एसबीआई बैंक से personal लोन ले सकते हैं दोस्तों हम आपको बताएंगे आप घर बेठै कैसे online personal loan ले सकते हैं दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे के loan लेने के लिए किन किन डाक्यूमेंट की जरूरत होती है और किन किन term And condition को follow करके आप एसबीआई से personal loan लेने के लिए आप eligible हो सकते हैं एसबीआई से आपको कितना maximum loan amount मिल सकता है और इस लोन amount पर कितना इंट्रेस्ट लगाया जाएगा और सबसे important बात इस लोन को लेने के बाद आपको कोन कोन से extra charges देने होगे इन सारी बातों को हम आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे… 👇 

Some important things about SBI 

सबसे पहले हम आपको बताते हैं कीं एसबीआई में personal loan लेने के कुछ types होते हैं 

जैसे – SBI Personal loan  

       SBI Xpress credit 

       Loans against securities 

      SBI quick personal loan 

और भी बहुत सारे types होते हैं इसमे हम आपको एसबीआई Xpress personal loan के बारे में बताते है और Xpress personal loan के Benefit…. 

इस loan लेने का पहला बेनिफिट ये है के आपको 20 लाख तक का लोन ले सकते हैं 

दूसरा benefit ये है अगर आप किसी दूसरे बैंक से लोन लेते हैं. तो वहा आपको ज्यादा interest देना होता है जबकि यहा इतना अधिक नहीं देना होता.. 

साथ ही में यहा प्रोसेसिंग चार्जर्स भी बहुत कम होता है 

और documents भी आपको बहुत कम देना होता है

और hidden cost यानी extra chargers भी बहुत कम होते हैं 

और सबसे अच्छी बात यहा आपको guaranteed की भी आवश्यकता नही होती है जबकि अदर बैंक में पड़ती है 

तो यह बात हुई Xpress personal loan benefit की दोस्तों अब आपको बताते हैं कि कोन कोन लोग ले सकते हैं यानी किन किन लोगों को लोन मिल सकता है 

Which people can get  a loan from SBI and eligibility ….. 

सबसे पहले दोस्तों जो भी लोग loan लेना चाहते है उनकी minimum Age 18yrs. होनी चाहिए. और क्योंकि आप personal loan ले रहे है तो आपका cibil score भी अच्छा होना चाहिए अगर आपका cibil score सही नहीं होगा तो आपको लोन नहीं मिलेगा इसीलिए अगर आपका cibil score सही ना हो तो आप पहले उसको improve करे तो आपको पहले अपना cibil score देख लेना है और दोस्तों ये loan केवल उन लोगों को मिल सकता है जो job करते हो और साथ ही में उनका जो सैलरी account है वो एसबीआई में होना चाहिए तभी आपको लोन मिल सकता है जिनका salary account एसबीआई में नहीं है या जो job ना करते हो उनको एसबीआई से ये लोन मिलना मुश्किल होता है दोस्तों जो लोग जॉब करते हो उनका income minimum 15 हजार रुपए तक होना चाहिए या उससे अधिक तभी उन्हें ये एसबीआई Xpress credit loan मिल सकता है और साथ में दोस्तों EMI और NMI ratio 50% से कम होना चाहिए इसका मतलब यह है अगर आपका इंकम 50000 है तो आप अगर पहले से कोई लोन लिए हुए है तो वो total EMI जोड़कर के 25000 से कम होने चाहिए यानी 50% से कम होने चाहिए तभी आपको एसबीआई से personal loan मिल सकता है तो ये कुछ conditions है दोस्तों अब बात करते हैं documents की किन किन documents की जरूरत पड़ती है एसबीआई से लोन लेने के लिए…. 

Now comes the Documents

तो दोस्तो जैसे के हमने आपको बताया था कि आपको बहुत कम documents देने होते हैं क्योंकि आपको जब आप इस loan के लिए apply करोगे तो आपको salary account का details देना पड़ेगा और अगर आपका पहले से ही इस बैंक में account होता है तो आप अपने documents पहले ही submit कर चुके होते हैं इसीलिए आपको बहुत कम documents submitt करने होते हैं 

अब बात आती है आप एसबीआई के तहत कितना minimum और maximum loan ले सकते हैं 

Minimum or maximum loan amount 

दोस्तों personnel loan भी two types के होते हैं 

First होता है – Term loan 

Second होता है – overdraft loan

अगर आप term loan लेते है तो आपको minimum 25 thousand का loan लेना पड़ेगा और maximum loan आपको 20 लाख तक का मिल सकता है… 

अब बात करते हैं overdraft loan की overdraft loan क्या होता है?  

दोस्तों अगर आप 5 लाख रुपये तक का loan लेते हैं और बीच में कहीं से आपके पास पैसे आए या रखे हुए हैं आपके पास…तो अगर उन पैसों को आप बैंक में जमा करा देते हो तो तो वहा पर जो loan लगना होगा वो total amount पर नहीं जितने आपने जमा कराए है उसके बाद जो बचता है लोन amount उस पर invest लगेगा यानी आपको ब्याज कम देना पड़ता है अगर आपको overdraft की facility मिलती है तो आप minimum 5 lakh का loan लेना होगा और maximum 20 लाख इसमे भी होता है अब बात आती है जो आपने loan लिया है उसको वापस करने के लिए कितना time मिलता है और वापस केसे करते हैं 

 Repayment time How?? 

  दोस्तों आपने चाहे term loan लिया हो या overdraft loan दोनों में आपको minimum 6 month का time मिलता है और maximum time आपको 6 years मिलते है loan amount को return करने के लिए… तो आप बैंक को return कैसे करोगे तो उसके लिए आप जो अपना salary amount का detail दिए है उस salary amount से ही हर एक महीने आपका repayment होता रहेगा तो इस तरह से आपका repayment हो जाएगा दोस्तों अब बात आती है आप loan लेने के लिए ऑनलाइन apply कैसे करेगे offline तो आप बहुत आसानी से बैंक जाकर के कर सकते हैं पर हम आपको बताते हैं कि केसे आप online apply भी कर सकते हैं 

    Online Apply

दोस्तों online apply करने के लिए आपके पास दो option होते है आप एसबीआई की official website से भी online apply कर सकते हो वहा पर आपको menu personnel detail fill करना होता हैं जिसको करके आपके easily loan ले सकते हो  दूसरा तरीका दोस्तों आपको एसबीआई बैंक का एक एप डाउनलोड करना होता है जहा आपको loan से जुड़ी सभी बाते मिलती है वहा से भी आप easily apply कर सकते हो  दोस्तों, अब बात करते हैं आपको loan में कोन कोन से extra charges pay करने होते हैं 

   Extra charges

Dosto उन ही लोगों को extra charges pay करना होता है जिनका account एसबीआई में नहीं होता दोस्तों हमने उपर आपको loan types के बारे में बताया वहा एक वहा पर एक एसबीआई quick personal loan का भी option हमने आपको बताया था ये जो एसबीआई quick personal loan होता है ये उन लोगों को ही दिया जाता है जिनका salary amount एसबीआई में maintain नहीं किया जाता है किसी दूसरे बैंक में हो…. “इस तरह दोस्तों  आप loan के लिए apply कर सकते हो आज का हमारा article यहीं था उम्मीद है कि आपको अच्छे से समझ आया होगा” …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *