Banknifty Breakout StrategyBanknifty Breakout Strategy

 Nifty tomorrow prediction in hindi : दोस्‍तों निफ्टी में कल क्‍या ट्रेड बनता है,  Nifty  के सपोर्ट रजिस्‍टेंस क्‍या है, कल के दिन याने 14 फरवरी 2023 को Nifty  कैसा ट्रेड कर सकता है.इसके बारे में जानना चाहते है, तो इस पोस्‍ट को पढे.  हम रोज Nifty  के संबंध में जानकारी अपडेट करते है.  चलिए शुरू करते है Nifty  एनालिसिस. दोस्‍तों हमें  Nifty  की फाइनल क्‍लोजिंग मिली है 17770 की.  लास्‍ट डे की क्‍लोजिंग से 85 प्‍वाइंट नीचे की क्‍जोजिंग मिली है.  दोस्‍तों  Nifty अगर आज के लो के नीचे ट्रेड करता है, या ब्रेक करता है, तो  Nifty  में तेज गिरावट हो सकती है. पिछले कुछ दिनों से  Nifty  एक रेंज में ही कारोबार कर रहा था, लेकिन आज की गिरावट लंबी हो सकती है.  बाजार में उपर की साइड के लिए विश्‍वास नही दिख रहा है.  इसलिए अगर बायिंग साइड का एप्रोच ले रहे हैं, तो छोटी क्‍वांटिटि में ट्रेड लेने की सलाह रहेगी. डेली चार्ट में 17650 से 600 का सपोर्ट है…

15 मिनट के चार्ट के अनुसार-

 

अगर  Nifty  कल 17770 से 17720 के बीच कही ओपन होता है, तो लो ब्रेक करता है, तो हमें टार्गेट 17677,17622, 17555 मिल सकते है. दोस्‍तों इसके अलावा हमें यूएस का फेड का डाटा और इन्‍फलेशन का डाटा भी देखना होगा.  इसके बाद ही Nifty  में उपर की ओर लेवल देखने को मिलेंगे. Nifty  गेपअप  खुलता है, तो 17800, 17833 और 17877 के लेवल देखने को मिल सकते है.उपर की ओर तब ही ट्रेड लेना  चाहिये, जब Nifty  कंसोलोडेट होकर उपर की ओर जाए.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *