गिल्ट फंड में निवेश सुरक्षित होने का सबसे बड़ा कारण है इनका निवेश सरकारी कंपनियों में होना, 60 की उम्र के बाद यहां निवेश करना सहीं माना जाता है
अगर आपकी उम्र 60 (age 60) की हो गई है, आप सरकारी या निजी सेवाओं से सेवानिवृत (retirement) हो गए है, और निवेश (investment) करना चाहते है, तो यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है. वैसे तो रिस्क (risk capacity) किसी भी उम्र में लिया जा सकता है, लेकिन जब रिस्क का सीधा प्रभाव आपकी रोजमर्रा के जीवन (impact of daily life) पर पड़ जाए तो उससे बचना चाहिये. आपके पास पैसा है, और आप उसे सहीं जगह पर निवेश करना चाहते है, जहां से आपको रिटर्न ठीक ठाक मिले और पैसा डूबने के चांस बहुत कम हो, आप गिल्ट फंड (investment in gilt fund) में निवेश कर सकते है. आज हम आपको गिल्ट फंड के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं. जिससे आपका पैसा कम समय अच्छा रिटर्न देने के साथ सुरक्षित रहेगा.
गिल्ट फंड क्या है, कैसे करते है निवेश-What is Gilt Fund, how to invest
गिल्ट फंड अर्थात ऐसा फंड जिसकी रकम का निवेश सरकारी प्रतिभूतियों (government securities) में किया जाता हो, सरकारी सिक्योरिटीज डिफॉल्ट न हो, इसकी गारंटी सरकार के पास से मिलती है. लेकिन इसके भाव में घट बढ़ भी होती है. इस निवेश में मियाद पूरी होने पर रकम पूरी सुरक्षा के साथ तथा प्रतिफल (लाभ) कुछ थोड़ा होता है, लेकिन रिस्क जीरों (zero risk) के लगभग होता है. इसमें किया गया निवेश डूबता नहीं तथा 1 लाख का 12 हजार नहीं होता और साथ ही उंचा प्रतिफल (high return) जरूर मिलता है. वर्ष 2008 में जब इक्विटी में किया गया निवेश नकारात्मक (negative return) हो गया था, उस समय गिल्ट फंड (profit in gilt fund) में 7 प्रतिशत से 24 प्रतिशत तक प्रतिफल एक ही वर्ष में मिला था. इतना ही नहीं 6 प्रतिशत से 14 प्रतिशत तक का प्रतिफल तो इन फंडों के द्वारा 3 से 6 माह के भीतर हीं मिल गया था. इन निवेश साधनों में कम समय के लिए निवेश करना काफी अच्छा माना जाता है. जैसे जैसे अवधि बढ़ाई जाती है, वैसे वैसे कुल प्रतिफल की दर घटती जाती है, जबकि इक्विटी साधनों में किए गए निवेश पर जैसे जैसे समय बढता है, यह अधिक लाभ देने लगता है. आपके लिए निवेश की गई राशि की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है. शेयर बाजार सहित अन्य किसी भी निवेश साधन में जब निवेश पर जोखिम (low risk) दिखाई दे, ऐसे समय में निवेश के लिए गिल्ट फंड एक अच्छा साधन है, परंतु यह याद रखें कि गिल्ट फंड में भी यदि आप बीच में ही निवेश निकाल लेते है, तो हो सकता है कि उस समय उसकी नेट असेट वैल्यू (net asset value) कम हो और उस समय आपको नुकसान (loss) उठाना पड़ सकता है…
गिल्ट फंड किसके लिए सुरक्षित है? For whom are Gilt Funds safe?
इस फंड का निवेश सरकारी सिक्योरिटिज में होने के कारण इसमें बहुत हद तक सुरक्षा प्राप्त होती है.बैंकों की डिपाजिट (bank deposits) की तरह गिल्ट फंड (gilt fund) की गणना की जाती है. जब भी बाजार में भयानक मंदी का दौर आता है, तब गिल्ट फंड में किया गया निवेश सवश्रेष्ठ रिटर्न (good return) देता है. निवेशकों को एक अलग असेट क्लास के रूप में अपनी कुल निवेश की राशि का एक हिस्सा गिल्ट फंड की योजनाओं में निवेश के लिए रखना अच्छा है. विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों, सेवानिवृत व्यक्तियों (retired persons) या ऐसे लोगों को, जो जोखिम नहीं उठाना चाहते है, कम से कम आपके सेविंग बैंक (saving bank) में रकम पड़ी रहे, उससे ज्यादा लाभ तो आपको गिल्ट फंडों में निवेश (investment in gilt fund) के द्वारा मिल सकता है. निवेश हमेशा सोच समझकर करे.