दोस्तो अगर आप Axis Bank से personal loan लेना चाहते हैं तो आपको हम बताएंगे के आपको Loan लेने के लिए किस किस डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी और क्या Eligibility Criteria क्या होगी और कैसे आप axis bank से Personal Loan कैसे ले सकते हैं और बताएंगे आप Axis Bank से कितने तक का Loan ले सकते हैं loan के पैसे वापस करने के लिए आपको कितने दिन का Time मिलेगा इसके अलावा जो आप Loan लेंगे उस पर कितने तक का interest लगेगा… और loan पर कितने % का चार्ज लगेगा.. ये सारी बातें. आपको आज के इस आर्टिकल में बताएंगे तो दोस्तों बना रही आज किस आर्टिकल के साथ आखिर तक!
How to get a personal Loan Axis Bank and Uses of personal loan –
-
दोस्तो सबसे पहले आपको बताते हैं कि आप axis bank से किस किस (पर्पस) आपके लोन लेने का मकसद क्या है
-
दोस्तो axis bank से जो personal loan मिलता है वह आपको ₹50000 से लेकर ₹4000000 तक का मिल सकता है वो आपके cibil score या income के base पर मिलता है
-
personal loan को लेने के बाद आप अपनी personal need को पूरा कर सकते हैं जैसे personal loan के पैसे को आप wedding के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं Education मे खर्च कर सकते हैं वैसे तो एजुकेशन के लिए भी अलग से लोन मिलता है इसी तरह आप travelling के लिए खर्च कर सकते हैं shopping मे खर्च कर सकते हैं इसके अलावा आपका जो भी निजी काम एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेकर कर सकते हैं
Eligibility Criteria
-
दोस्तो आज हम आपको बताते हैं कि एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आप eligible है या नहीं यह भी आपको इस आर्टिकल में जानेंगे
-
एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए किसी भी व्यक्ति की कम से कम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए
-
आप एक Salaried Employee या Salaried Doctor होने चाहिए
-
सार्वजनिक और आसर्वजनिक कंपनियों के कर्मचारी होने चाहिएं! (Employees of public and private Companies)
-
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, केंद्रीय और स्थानीय निकायों सहित सरकारी क्षेत्र के कर्मचारी होने चाहिए
-
पर्सनल लोन की परिपक्वता का समय अधिकतम आयु 60 वर्ष है
आप की मासिक आय कम से कम 15000 होनी चहिए और साथ ही आपके पास अन्य दस्तावेज जैसे की आईडी प्रूफ आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों का एक सेट होना चाहिए
-
दोस्तों आपको बता दें कि आप इस लोन के लिए तभी एप्लीकेबल होंगे तब आपका अकाउंट पहले से ही एक्सिस बैंक में होगा क्योंकि दोस्तों अगर आपका अकाउंट पहले से ही एक्सिस बैंक में है तो आप इस लोन का लाभ उठा सकते है
-
दोस्तों अगर आप अभी personal loan के लिए apply करना चाहते है तो नीचे लिंक है axis bank का आप check कर सकते है
-
Documents (डॉक्यूमेंट्स)
-
अगर दोस्तों आप भी एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेने का सोच रहे हैं तो आपके पास duly एक आवेदन पत्र होना चाहिए
दोस्तों इसी के साथ आपको केवाईसी दस्तावेज भी चाहिए जैसे
-
पेन कार्ड
-
वॉटर आईडी
-
ड्राइविंग लाइसेंस
-
पासपोर्ट
-
जन्म प्रमाण पत्र आदि डॉक्यूमेंट्स होने चहिए
-
KYC डाक्यूमेंट्स देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Loan Amount (लोन अमाउंट)
-
दोस्तो अगर आपके पास यह सभी डाक्यूमेंट्स है और आप इस लोन के लिए एलिजिबल है तो आपको 50 हजार से 40 लाख तक का लोन ले सकते है और आप इस अमाउंट को monthly EMI (ईएमआई) में दे सकते है और आप यह amount आपने अकॉर्डिंग डिसाइड कर सकते है आप अपनी monthly salary के अनुसार कर सकते है
Repayment (रिपेमेंट)
-
दोस्तों अगर आपको यह लोन मिल जाता है तो हम आपको बता दें कि आपका रीपेमेंट का समय जो है वह 12 से 60 महीने तक का हो सकता है!
Interest Rate (ब्याज दर)
-
एक साल का एमसीएलआर Personal loan 8.8% होता है
-
एक साल का स्प्रेड ओवर एमसीएलआर 4.65%-13.65% होती है
-
प्रभावी आरओआई ब्याज दर 10.49% to 21% होती है
-
रीसेट नहीं होता है
पर्सनल लोन आवेदन पत्र डाउनलोड करें
बैंकिंग केंद्र।
-
दोस्तो वैसे तो आप एक्सिस बैंक के पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं पर दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको निम्न केंद्र बताएंगे जिन पर आप ऑफलाइन विजिट कर सकते हैं
टीयर -1
-
बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद आदि
टीयर-2
-
पुणे, अहमदाबाद, कोलकाता आदि
टीयर -3
-
जयपुर, लखनऊ, पटना, जमशेदपुर, वडोदरा, भुवनेश्वर, नासिक, ओरंगाबाद, गोवा, गुवाहाटी, नागपुर, चंडीगढ़, कोच्चि, सूरत आदि
टीयर -4
-
भोपाल, कालीकट, जोधपुर, मैसूर, रायपुर, राजकोट, दुर्गापुर, देहरादून, रांची, उदयपुर, विजयवाड़ा, इलाहाबाद, भीलवाड़ा, जामनगर, कानपुर, सलेम, उज्जैन, भावनगर, इंदौर, लुधियाना आदि.