अगर आप यूनियन बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए है, आपको आज के इस आर्टिकल में बताएंगे के कैसे आप  Union bank personal लोन ले सकते हैं।


प्रोसेस 

  • आपको Bank की official website पर जाना होता है।
  •  official website पर जाकर आपको customer id और मोबाइल नंबर लॉगिन करना होता है।
  • Login होने के बाद आपको loan के header में section दिखेगा, आपको इस पर click करना होगा, click करने के बाद आपको loan amount select करना होगा। 
  • Amount select करने के बाद आपको duration select कर लेना है, फिर वो आपसे कुछ बेसिक details मांगेंगे जिसको आपको fill कर देना हैं।
  • इसके बाद आपको required documents को submit कर देना हैं, और उसके बाद आपको end में अपना loan अमाउंट submit करना है कि आप बैंक से कितना loan लेना चाहते हो।
  • आपका process complete होने के बाद बैंक द्वारा आगे का process बता दिया जाएगा या आपका loan अमाउंट आपके bank account में  10 से 20 दिन में भेज दिया जाएगा, जिसकी जानकारी आपके mobile number पर message के माध्‍यम से प्राप्‍त होगी। 

 

Union Bank से loan कितने दिन के लिए मिलेगा 

जो भी आप loan लेंगे या जितने भी पैसों का लेंगे वो तो आप ऑनलाइन ऑफलाइन ले सकते हो, जितना आप चाहें। लेकिन जैसे कि आप आप सभी जानते हैं कि हर बैंक जब भी लोन देता है तो उसकी एक duration timing होती है, यानी एक limit होती है. एक Time होता है एक time period आपको दिया जाता है कि आप जितना loan लेंगे, उसको आपको इतने time बाद रिटर्न करना होता है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल Laon चुकाने के लिए 5 समय दिया जाता है।

Union Bank से personal loan के लिए documents kya देने होते हैं 

  1. यूनियन बैंक में active saving account होना चाहिए।
  2. आपको अपनी सभी केवाईसी complete करानी होगी।
  3. आपको अपना address आधार कार्ड, पेन कार्ड Etc सभी को verify कराना।
  4. आप जहां जॉब करते है, उस संस्‍थान की डिटेल जैसे सैलरी स्ल्पि, बैंक का statement देना होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *