भोपाल | प्रॉपर्टी ब्रोकर्स की रजिस्टर्ड संस्था एसोसिएशन ऑफ भोपाल रियलटरस की आम सभा में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय हुए. इसमें प्रमुख रूप से नई कार्यकारणी घोषित हुई. जानकारी के मुताबिक ए बी आर, प्रॉपर्टी ब्रोकर्स के हित में और प्रॉपर्टी ब्रोकिंग के व्यापार में पारदर्शिता से कार्य करने के लिए सदस्यों को संगठनात्मक रूप से प्रशिक्षित करती है.एसोसिएशन ने पिछले वर्ष सामाजिक सरोकार से लेकर के रियल स्टेट में ज्ञानवर्धक सेमिनार, ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम, सदस्यों के साथ नेटवर्किंग सामंजस्य के द्वारा व्यापार बढ़ाने, नार इंडिया के होने वाले वार्षिक कन्वेंशन में भागीदारी करना जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियां की है. आम सभा में एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई है.
अध्यक्ष- अरुण गुप्ता,
सचिव- अभय जैन
कोषाध्यक्ष – पंकज जोशी चेयरमैन
जनसंपर्क- राकेश अग्रवाल
मेंबरशिप कमेटी प्रमुख- समीर मनोचा
सामाजिक सरोकार प्रमुख- प्रवीण रावल
इवेंट मैनेजमेंट व्यवस्थापक – नईम खान
वरिष्ठ उपाध्यक्ष – सुमित गोठी
उपाध्यक्ष -अरुण वागदरे
सहसचिव -चेरियन थॉमस
वाइस चेयरमैन- कमलेश त्रिपाठी
अन्य कार्यकारिणी सदस्य – जीत मेहता, जितेंद्र मौर्य, विपुल शर्मा
सभी रियल एस्टेट ब्रोकर कराए रजिस्ट्रेशन–
आम सभा की बैठक में ए बी आर के अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने अगले 2 वर्षों में होने वाले एसोसिएशन की गतिविधियों की जानकारी दी और सभी से आह्वान किया कि सभी रियल एस्टेट ब्रोकर अपने व्यापार में पारदर्शिता और ईमानदारी से कार्य करे. अधिक से अधिक सदस्य ,रेरा मे अपना पंजीकरण जरूर कराए. वहीं बैठक में कोषाध्यक्ष पंकज जोशी ने वर्ष 2022 -23 का लेखा-जोखा तथा आय विवरण प्रस्तुत किए. सदस्यों ने सामाजिक हित के लिए कार्य करने हेतु जैसे श्रमिकों को नि:शुल्क कपड़ों का वितरण ,ब्लड डोनेशन प्रोग्राम और पर्यावरण हेतु अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लिया. वार्षिक आमसभा की अध्यक्षता वरिष्ठ सदस्य एवं जनसंपर्क प्रमुख राकेश अग्रवाल ने की